क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस बेदी ने संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शेख इरफान की प्रस्तुति पर महाराष्ट्र , जिला नंदुरवार निवासी नवापुर के रहने वाले रिटा. अधिकारी श्री भिकन भरत वासावे को महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष पद पर, मनोनीत किया है । संगठन श्री भरत वसावे से उम्मीद करता हैं कि वो अपने पद के दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे व संगठन को महाराष्ट्र में मजबूत बनाते हुए देशी की आजादी के वीरों के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाएंगे, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को महाराष्ट्र महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वैभव व्यंकट कदम की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी
जय हिन्द
इंकलाव जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें
भारत सरकार क्रांतिकारी वीरों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न दे
यही संगठन की पुकार
#ngodarpan
Congratulation, Sir.
ReplyDelete