Friday, August 16, 2024

स्मार्ट बिजली मीटर लगने से गरीब जनता अंधेरे की ओर , टूंडला में लोगों ने किया विरोध , लोगो की समस्या को भेजा योगी जी के पास भेजा , सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी ने

जैसे कि  समस्त देश के राज्यों में बिजली चोरी रोकने को लेकर सरकार  रिचार्ज वाले  चिप स्मार्ट बिजली के मीटर लगा रही है, सरकार की मंशा बिजली चोरी रोकने की है लेकिन दूसरी और इस  असर गरीब जनता पर  देखने को मिलेगा  जिस कारण लोग अधिक तर स्मार्ट मीटर के समर्थन में नही है और वह अपने घरों में लगवाने के लिए राजी नहीं है , टूंडला नगर पालिका कालोनी  में   लोगों ने इसका इसका जमकर विरोध किया , और क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , के राष्ट्रीय अध्यक्ष , को बुलाकर  लोगों ने कहा यह गरीब मार हे इसमें अधिकतर गरीब लोग अंधेरे की ओर जायेंगे , अभी तो उनको राहत है इस महीने बिल जमा नहीं हुआ तो पेनल्टी के साथ दूसरे महीने में  जमा कर देता हैं आप प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन पत्र भेज कर  गरीब जनता की बात रखें जिस से सरकार कोई गरीबों की राहत में और पहलू सोचे , इस पर संगठन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजा है।

अब देखना है सरकार इस पर क्या विचार करती है उपस्थिति लोग संजय धाकरे , प्रशांत शर्मा , अनिल जैन , संदीप चौहान, अजय शर्मा ,सोनू, वीरेश कुमार , मेघ सिंह , संजू शर्मा रामेश्वर दयाल , संजय निषाद आदि
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment