सृष्टि ने मनाया खुशियों का धनतेरस। पंच त्योहार के प्रथम बेला की शुरुआत धनतेरस से ही शुरू होती हैं। धनतेरस की पूर्व संध्या पर ही सृष्टि ने की नेकी की सेवा। सृष्टि द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर गरीब ओर जरूरत मंद लोगों में जूते, चप्पल ओर छोटे बच्चों के लिए दूध की बोतल वितरित की गई। नन्ही सृष्टि द्वारा अपने बहुत सारे जूते चप्पल जो छोटे हो गए है वह सभी स्लम क्षेत्र के लोगो मे वितरण कर खुशियो का धनतेरस मनाया। इस नेक कार्य की सेवा के लिए सभी ने इस बेटी की खूब सराहा।
इस बेटी में द्वारा किए जा रहे नेक कार्यो को देखने के लिए भी लोगो की भीड़ जमा हो गई थी। यह नेक कार्य व्हर्लपूल चोक के निकट फरीदाबाद के स्लम एरिया में किया गया। सृष्टि ने कहा की मे लगातार यहां आती हूँ और जो सेवा हो सके में करती हूं। सृष्टि फरीदाबाद हरियाणा के डी सी मोडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 3 की बहुमुखी प्रतिभा की छात्रा है। यदि आप सभी भी मेरे साथ इस नेक सेवा में साथ देना चाहते हैं तो मुझे बड़ी खुशी होगी।
हम सभी को मिलकर इस शुभ अवसर पर इस प्रकार की सेवा करनी चाहिए। सृष्टि ने कहा की मैने अपने जूते चप्पल ओर अपनी बचपन की दूध की बोतल भी आज इनको दी। यह छोटा सा बच्चा भी बोतल पाकर खुश हो गया। इस सेवा कार्यो में कई लोगो ने सहयोग स्वरूप मुझे अपने जूते चप्पल भी उपलब्ध कराए। धनतेरस की शुभ बेला पर इनकी सेवा करके बहुत ही अच्छा लगा। आप भी करके देखे अच्छा लगता हैं।
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment